SBI Recruitment 2018 | 407 पदों पर बैंक ने निकाली भर्तियां | NDTV India News

बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। State Bank of India ने लगभग 407 पदों के लिए भर्तियाँ निकाली है। हालाँकि यह संख्या उंट के मुंह में जीरा के समान है। क्यूंकि भारत में बेरोजगारों की संख्या काफी ज्यादा है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए SBI की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। 407 पदों के लिए 15 फ़रवरी आखरी तारीख है। अन्य जानकारी जैसे योग्यता और पद से जुड़ी जानकारी के लिए निचे पढ़े।

SBI Recruitment 2018: 407 पदों पर बैंक ने निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

SBI Recruitment 2018


आवेदन कहा करें - NDTV India News

जो लोग इन पदों के इच्छुक है, वे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते है।

किन पदों के लिए भर्तियाँ निकली है : SBI Recruitment 2018

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने जिन पदों के लिए भर्ती निकाली है, उनमें Special Cadre Officer का posts शामिल है।

क्या योग्यता होनी चाहिए : Current News

आप योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए SBI की official देख सकते है। क्यूंकि इन पदों के लिए योग्यता भी भिन्न-भिन्न है।

उम्र सीमा क्या है - करंट न्यूज़ इन हिंदी

इसमें कई अलग-अलग पद है और उनके लिए उम्र की सीमा 20-50 वर्ष के बीच है।

उम्मीदवार के चयन का क्या आधार होगा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) इंटरव्यू और शोर्टलिस्टिंग के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेंगी।

आवेदन शुल्क कितना होगा

सामान्य वर्ग (General Category) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 600 रुपया देना होगा। जबकि एससी (SC), एसटी (ST) और पीडब्ल्यूडी (PWD) को 100 रूपये का आवेदन भरना होगा।

उम्मीद है यह लेख आपको उपयोगी लगा होगा। प्लीज इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। निचे दिए गए बटन को दबाकर अपने ट्वीटर, फेसबुक और गूगल प्लस अकाउंट पर शेयर करे।


[Thank You]

Comments

Popular posts from this blog

Ayodhya‬, ‪Demolition of the Babri Masjid‬, ‪Rama‬, ‪Visaranai‬, ‪Ram Janmabhoomi‬‬