Posts

Showing posts from February, 2018

Ayodhya‬, ‪Demolition of the Babri Masjid‬, ‪Rama‬, ‪Visaranai‬, ‪Ram Janmabhoomi‬‬

Image
Ayodhya के बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) और राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) के जमीन का मालिकाना विवाद को उच्चतम न्यायलय (Supreme Court) ने अगली सुनवाई के लिए बढ़ा दिया है। आज इस मामले से सम्बंधित कई याचिकाओं पर महत्वपूर्ण सुनवाई शुरू होनी थी। लेकिन पहले ही दिन 14 मार्च के लिए सुनवाई टाल दी गयी। यह मामला इसीलिए भी महत्वपूर्ण है, क्यूंकि सुन्नी वक्फ बोर्ड ( sunni waqf board ) तथा अन्य की दलील थी की याचिका पर अगले आम चुनाव के बाद सुनवाई हो । जिसे चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया, दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली विशेष पीठ ने ख़ारिज कर दिया था । Ayodhya‬, ‪Demolition of the Babri Masjid‬, ‪Rama‬, ‪Visaranai‬, ‪Ram Janmabhoomi‬‬ Image Credit :- thewire.in इसी पीठ ने पिछले वर्ष 5 December को यह स्पष्ट किया था की वह अगले वर्ष यानी 8 Febuary से इन याचिका पर अंतिम सुनुवाई शरू करेगी। न्यायाधीशों की इस पीठ ने दोनों पक्षों को याचिका सम्बंधित जरुरी क़ानूनी कागजात को सौपने को कहा था। वरिष्ठ वकील राजीव धवन और कपिल सिब्बल ने कहा था की इन याचिकाओं को 5 या 7 न्यायाधीशों के बेंच को सौंपा जाये। साथ ही उ

SBI Recruitment 2018 | 407 पदों पर बैंक ने निकाली भर्तियां | NDTV India News

Image
बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। State Bank of India ने लगभग 407 पदों के लिए भर्तियाँ निकाली है। हालाँकि यह संख्या उंट के मुंह में जीरा के समान है। क्यूंकि भारत में बेरोजगारों की संख्या काफी ज्यादा है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए SBI की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। 407 पदों के लिए 15 फ़रवरी आखरी तारीख है। अन्य जानकारी जैसे – योग्यता और पद से जुड़ी जानकारी के लिए निचे पढ़े। SBI Recruitment 2018: 407 पदों पर बैंक ने निकाली भर्तियां , ऐसे करें आवेदन आवेदन कहा करें - NDTV India News जो लोग इन पदों के इच्छुक है , वे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर आवेदन ( Apply) कर सकते है। किन पदों के लिए भर्तियाँ निकली है :  SBI Recruitment 2018 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने जिन पदों के लिए भर्ती निकाली है , उनमें Special Cadre Officer का posts शामिल है। क्या योग्यता होनी चाहिए : Current News आप योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए SBI की official देख सकते है। क्यूंकि इन पदों के लिए योग्यता भी भिन्न-भिन्न है। उम्