Ayodhya, Demolition of the Babri Masjid, Rama, Visaranai, Ram Janmabhoomi
Ayodhya के बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) और राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) के जमीन का मालिकाना विवाद को उच्चतम न्यायलय (Supreme Court) ने अगली सुनवाई के लिए बढ़ा दिया है। आज इस मामले से सम्बंधित कई याचिकाओं पर महत्वपूर्ण सुनवाई शुरू होनी थी। लेकिन पहले ही दिन 14 मार्च के लिए सुनवाई टाल दी गयी। यह मामला इसीलिए भी महत्वपूर्ण है, क्यूंकि सुन्नी वक्फ बोर्ड ( sunni waqf board ) तथा अन्य की दलील थी की याचिका पर अगले आम चुनाव के बाद सुनवाई हो । जिसे चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया, दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली विशेष पीठ ने ख़ारिज कर दिया था । Ayodhya, Demolition of the Babri Masjid, Rama, Visaranai, Ram Janmabhoomi Image Credit :- thewire.in इसी पीठ ने पिछले वर्ष 5 December को यह स्पष्ट किया था की वह अगले वर्ष यानी 8 Febuary से इन याचिका पर अंतिम सुनुवाई शरू करेगी। न्यायाधीशों की इस पीठ ने दोनों पक्षों को याचिका सम्बंधित जरुरी क़ानूनी कागजात को सौपने को कहा था। वरिष्ठ वकील राजीव धवन और कपिल सिब्बल ने कहा था की इन याचिकाओं को 5 या 7 न्यायाधीशों के बेंच को सौंपा जाये। साथ ही उ